धन्यवाद हो क्रूस के लिए

धन्यवाद हो क्रूस के लिए

धन्यवाद हो क्रूस के लिए,
धन्यवाद जो दाम तू ने दिया,
उठाया मेरा पाप और लाज,
आया प्यार में तू,
दिया अद्भुत अनुग्रह।

धन्यवाद इस प्रेम के लिए,
धन्यवाद उन घावों के लिए,
धोया मुझे लहू से,
पहचानूँ अब,
तेरी क्षमा और तेरा प्रेम।

धन्य है मेमना,
सिहांसन पर विराजमान,
महिमा से घिरा हुआ,
जयवन्त हुआ मेमना।

उठाते तेरा नाम,
ख़ुदा का तू बेटा,
स्वर्ग का प्रिय क्रूसित हुआ,
धन्य है मेमना।
 


PRABHU KA HAATH | प्रभु का हाथ | New Hindi Christian Song | Neelkanth Digal | Filadelfia Music

Next Post Previous Post