भोले की दीवानी है माँ पार्वती लिरिक्स Bhole Ki Diwani Hai Maa Lyrics, Parwati Maa Bhajan/Shiv Bhajan Bhole Ki Diwani Hai Maa Parwati
हो जाओ भोले बाबा तुम तैयार,है गौरा खड़ी लेकर फूलों का हार,
भोले की दीवानी है माँ पार्वती।
भोले केसर का क्या-क्या श्रृंगार,
लंबी जटा और गंगा की धार,
फिर भी दीवानी है मां पार्वती,
भोले की दीवानी है माँ पार्वती।
भोले के माथे का क्या-क्या श्रृंगार,
तीसरा नेत्र और चंदा की धार,
फिर भी दीवानी है मां पार्वती,
भोले की दीवानी है माँ पार्वती।
भोले के कानो का क्या-क्या श्रृंगार,
बिच्छू ततैया और कुंडल श्रृंगार,
फिर भी दीवानी है मां पार्वती,
भोले की दीवानी है माँ पार्वती।
भोले के गले का क्या-क्या श्रृंगार,
मुंडो की माला और सर्पों का हार,
फिर भी दीवानी है मां पार्वती,
भोले की दीवानी है माँ पार्वती।
भोले के हाथों का क्या क्या श्रृंगार,
लंबा त्रिशूल और डमरू की तान,
फिर भी दीवानी है मां पार्वती,
भोले की दीवानी है माँ पार्वती।
भोले के अंगो का क्या-क्या श्रृंगार,
बाघ अंबर छाला और भभूति अपार,
फिर भी दीवानी है मां पार्वती,
भोले की दीवानी है माँ पार्वती।
भोले के संग का क्या-क्या श्रृंगार,
भूत पिशाच और नंदी सवार,
फिर भी दीवानी है मां पार्वती,
भोले की दीवानी है माँ पार्वती।
भोले के चरणों का क्या क्या श्रृंगार,
ढोलक चिमटा और भक्तों का प्यार,
फिर भी दीवानी है मां पार्वती,
भोले की दीवानी है माँ पार्वती।
हो जाओ भोले बाबा तुम तैयार,
है गौरा खड़ी लेकर फूलों का हार,
भोले की दीवानी है माँ पार्वती।