प्यारे कान्हा भूल ना जाना मेरे घर भी आना
प्यारे कान्हा भूल ना जाना मेरे घर भी आना
प्यारे कान्हा भूल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा,
छोटे-छोटे हाथों से तुम,
बांसुरी बजाना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भूल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा।।
अपने गोपाल जी को गोद में बिठाऊंगी,
छोटा सा सांवरिया संग ले आऊंगी,
हाथी, घोड़ा, पालकी,
ला दूंगी खिलौना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भूल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा।।
चंदन के पाट पे बैठो गिरधारी,
सोने की थाल में परोसूं हलवा-पूरी,
माखन-मिश्री थाल सजाऊं,
आकर भोग लगाना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भूल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा।।
मन को मेरे मंदिर बनाऊंगी,
स्वागत में तेरे पलके बिछाऊंगी,
छोटी सी कुटिया में आकर,
मेरा मान बढ़ाना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भूल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा।।
प्यारे कान्हा भूल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा,
छोटे-छोटे हाथों से तुम,
बांसुरी बजाना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भूल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा।।
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा,
छोटे-छोटे हाथों से तुम,
बांसुरी बजाना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भूल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा।।
अपने गोपाल जी को गोद में बिठाऊंगी,
छोटा सा सांवरिया संग ले आऊंगी,
हाथी, घोड़ा, पालकी,
ला दूंगी खिलौना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भूल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा।।
चंदन के पाट पे बैठो गिरधारी,
सोने की थाल में परोसूं हलवा-पूरी,
माखन-मिश्री थाल सजाऊं,
आकर भोग लगाना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भूल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा।।
मन को मेरे मंदिर बनाऊंगी,
स्वागत में तेरे पलके बिछाऊंगी,
छोटी सी कुटिया में आकर,
मेरा मान बढ़ाना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भूल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा।।
प्यारे कान्हा भूल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा,
छोटे-छोटे हाथों से तुम,
बांसुरी बजाना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भूल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा।।
प्यारे कान्हा भूल ना जाना | Krishna Kanhaiya Bhajan | Kanha Ji Ke Bhajan | Laddu Gopal Welcome Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
