भोलेनाथ तेरा दास, बनने आया मैं, तेरे चरणों की सेवा की, आस लाया मैं, भोलेनाथ तेरा दास, बनने आया मैं।
तेरी कृपा बरसी मुझ पे,
निकल चुका हूं घर से, आने को तेरा बन जाने को, चलते चलते थक गया हूं, सांस भी भर आई है, पर हौसला अब भी बुलंद है, सांसो में भी ख्वाबों में भी, तेरा चिंतन है, दिन के हर पल में, बाबा तेरा सुमिरन है, भोलेनाथ तेरा दास, बनने आया मैं,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
तेरे चरणों की सेवा की, आस लाया मैं।
हैसियत से भी ज्यादा, तूने मुझको दिया है, बाबा शुक्रिया, कैसे कर पाऊंगा, एक कृपा और कर दे, चरणों में तू, मुझको घर दे, आस यह पूरी कर देना,
भोलेनाथ तेरा दास, बनने आया मैं, तेरे चरणों की सेवा की, आस लाया मैं।
भोलेनाथ तेरा दास, बनने आया मैं, तेरे चरणों की सेवा की, आस लाया मैं, भोलेनाथ तेरा दास, बनने आया मैं।
Bholenath Tera Das | Shiva Kumawat | latest bholenath song bholenath status | shivji bhajan | shiv
Singer - Shiva kumawat Featuring - Shiva Kumawat , Kartike Chauhan, Manish saini Lyrics & compose - Shiva Kumawat Music By - karan sing