मेरा दिल करता है श्याम को मैं घर पे ले लाऊँ
मेरा दिल करता है श्याम को मैं घर पे ले लाऊँ
ये देख तमाशा जग का,
भीतर से दुख पाऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम को मैं घर पे ले आऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम को मैं घर पे ले आऊं।।
तुझे अपने पास बिठा के,
रख लूं मैं तुम्हें छुपा के,
मतलब से भरी निगाहें,
ना देखें नज़र उठा के,
बस तू हो बाबा, मैं हूं,
मैं भजन तेरे गाऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम को मैं घर पे ले आऊं।।
जो चमत्कार को तेरे,
ये नमस्कार करते हैं,
व्यापार करें वो बाबा,
ना तुमसे प्यार करते हैं,
मैं सेवा करूंगा तेरी,
तुझसे ना कुछ चाहूं,
मेरा दिल करता है,
श्याम को मैं घर पे ले आऊं।।
तू देना छोड़ दे बाबा,
ना भेज तू खर्चा घर का,
आते हैं लौट के कितने,
फिर देख नज़ारा दर का,
हो जाए सचिन का बाबा,
कुछ ऐसा कर जाऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम को मैं घर पे ले आऊं।।
ये देख तमाशा जग का,
भीतर से दुख पाऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम को मैं घर पे ले आऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम को मैं घर पे ले आऊं।।
भीतर से दुख पाऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम को मैं घर पे ले आऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम को मैं घर पे ले आऊं।।
तुझे अपने पास बिठा के,
रख लूं मैं तुम्हें छुपा के,
मतलब से भरी निगाहें,
ना देखें नज़र उठा के,
बस तू हो बाबा, मैं हूं,
मैं भजन तेरे गाऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम को मैं घर पे ले आऊं।।
जो चमत्कार को तेरे,
ये नमस्कार करते हैं,
व्यापार करें वो बाबा,
ना तुमसे प्यार करते हैं,
मैं सेवा करूंगा तेरी,
तुझसे ना कुछ चाहूं,
मेरा दिल करता है,
श्याम को मैं घर पे ले आऊं।।
तू देना छोड़ दे बाबा,
ना भेज तू खर्चा घर का,
आते हैं लौट के कितने,
फिर देख नज़ारा दर का,
हो जाए सचिन का बाबा,
कुछ ऐसा कर जाऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम को मैं घर पे ले आऊं।।
ये देख तमाशा जग का,
भीतर से दुख पाऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम को मैं घर पे ले आऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम को मैं घर पे ले आऊं।।
"दिल दीवाने का डोला " - फिल्मी तर्ज भजन | Superhit Krishna Bhajan | #mukesh_kumar_meena_bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
