चल रे मुसाफिर हमको भी ले चल भोले के दरबार

चल रे मुसाफिर हमको भी ले चल भोले के दरबार

 
चल रे मुसाफिर हमको भी ले चल भोले के दरबार

ओ मेरे भोले, तेरी कृपा से
हमको सब कुछ मिला,
तू है आदि, तू ही अनंता,
तुझ से ही सब हुआ,
ओ मेरे भोले बाबा,
ओ मेरे भोले बाबा,
आया दर तेरे आया,
कर दे करम अब तो,
अब न सबर मुझको,
आया दर तेरे आया।।

चल रे मुसाफिर,
हमको भी ले चल,
भोले के दरबार में,
झूम झूम नाचेंगे,
झूम झूम गायेंगे,
भोले के दरबार में,
चल रे मुसाफिर,
हमको भी ले चल,
भोले के दरबार में,
झूम झूम नाचेंगे,
झूम झूम गायेंगे,
भोले के दरबार में।।

चाहे पग में काँटे गड़े,
मंज़िल तो बस तू चाहिये,
अब जग से मैं कहता रहूँ,
सब मिलकर उसके दर जाइये,
चल रे मुसाफिर,
हमको भी ले चल,
भोले के दरबार में,
झूम झूम नाचेंगे,
झूम झूम गायेंगे,
भोले के दरबार में।।

तू है बाबा, बेटा हूँ मैं,
तेरे सिवा कुछ न जानूँ मैं,
तेरी महिमा सबने कही,
दर से न जाए खाली कोई,
झूम झूम नाचेंगे,
झूम झूम गायेंगे,
भोले के दरबार में,
चल रे मुसाफिर,
हमको भी ले चल,
भोले के दरबार में।।
 


Shiv Bhajan || Chal Re Musafir Bhole Ke Darbare Me || चल रे मुसाफिर || Aayush Choubey

पूरा भजन आ चुका है सभी लोग देखे आशा करता हु भजन पसंद आएगा मेरी लाइफ का यह (पहला भजन) है सभी ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और whatsapp स्टैटस पर जरूर इस लिंक को शेयर करें आपका ये छोटा सा सहयोग मुझे और मेरी पूरी टीम को आगे बढ़ने में सहायता करेगा. 

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post