चल रे मुसाफिर हमको भी ले चल भोले के दरबारे

चल रे मुसाफिर हमको भी ले चल भोले के दरबारे में

ओ मेरे भोले तेरी कृपा से,
हमको सब कुछ मिला,
तू है आदि तू ही अनंता,
तुझ से ही सब हुआ,
ओ मेरे भोले बाबा,
ओ मेरे भोले बाबा,
आया दर तेरे आया,
कर दे करम अब तो,
अब ना सबर मुझको,
आया दर तेरे आया।

चल रे मुसाफिर,
हमको भी ले चल,
भोले के दरबारे में,
झूम झूम नाचेंगे,
झूम झूम गायेंगे,
भोले के दरबारे में,
चल रे मुसाफिर,
हमको भी ले चल,
भोले के दरबारे में,
झूम झूम नाचेंगे,
झूम झूम गायेंगे,
भोले के दरबारे में।

चाहे पग में काँटे गड़े,
मंज़िल तो बस तू चाहिये,
अब जग से मैं कहता रहूं,
सब मिलकर,
उसके दर जाईये,
चल रे मुसाफिर,
हमको भी ले चल,
भोले के दरबारे में,
झूम झूम नाचेंगे,
झूम झूम गायेंगे,
भोले के दरबारे में।

तू है बाबा बेटा हूं मैं,
तेरे सिवा कुछ ना जानू मैं,
तेरी महिमा सबने कही,
दर से ना जाये खाली कोई,
झूम झूम नाचेंगे,
झूम झूम गायेंगे,
भोले के दरबारे में,
चल रे मुसाफिर,
हमको भी ले चल,
भोले के दरबारे में
 



Shiv Bhajan || Chal Re Musafir Bhole Ke Darbare Me || चल रे मुसाफिर || Aayush Choubey

Next Post Previous Post