वही तो हैं मेरे महादेव हर हर महादेव हिंदी रैप

वही तो हैं मेरे महादेव हर हर महादेव हिंदी रैप


वही तो हैं मेरे महादेव हर हर महादेव हिंदी रैप
कोई नियम किसी यज्ञ,
किसी विधि की आवश्यकता नहीं होगी,
शिव तो बस एक बेलपत्र पे भी,
खींचे चले आयेंगे।

मिले शमशान में,
समाधि लगाए वो ध्यान में,
बस रहे किसी के स्वास में,
या हर रहे किसी के प्राण वें,
रहते हैं वो तो विश्वास में,
या मेरे इस हृदय के स्थान पे,
अपनी भांग की लत को जोड़यो,
कभी ना भोले के नाम से।

पिए वो हलाहल तभी तो जीवित हैं,
सारे इस धरा पर
ओमकार वो सनातन,
त्रिशूल पे रखते काल को नचाकर,
ब्रह्माण्ड के रचयिता,
रखें ग्रहों को पाव की धूल वो बनाकर,
ओ पशु को खाने वाले,
पशुपति की तीसरी आंख बचा कर।

वो करे नेत्र बंद तो अंधकार,
तीजी आंख खुले तो त्राहिमाम,
गले रुद्राक्ष रहे माथे चंद्र,
जटा गंगा बहती तन भस्म राख,
यक्ष रूप पहिने वासुकी हार,
पिनाक धनुष संग डमरू हाथ,
वो हैं अर्ध नग्न रहे नंदी साथ,
जो की स्वयंभू हैं करे तांडव नाच।

परिभाषा वो परोपकार की,
परिभाषा है प्रलय की,
हर लोक में उनका नाम गूंजे,
नक्षत्र ये दास हैं सारे ही,
कही जो बोले कोई नमः शिवाय,
इतने में ही भोला रीझ जाये,
कर्पूरगौरं करुणावतारं,
त्रियम्भकम कैलाशपति।

अमृत ​​को त्याग के पीते जो हलाहल,
वही तो है मेरे महादेव,
बेल के पत्र से स्वीकारे दास को,
वही तो है मेर महादेव,
सोने के महल को दान कर,
जिनका हैं स्वयं शमशान ही घर,
देव और दैत्य सबके आराध्य,
वही तो हैं मेरे महादेव।

हर हर महादेव,
मेरे महादेव,
हर हर महादेव,
वो है महादेव।

रीझ जाए मेरे महादेव,
शिवलिंग पे बस तू जल चढ़ा,
शिवलिंग का श्रृंगार कर,
थोड़े बेल पत्र थोड़े फूल चढ़ा,
अनाथों का है नाथ भोला,
बेघरों का वो ही ठिकाना है,
वो सब दे देता औघड़ दानी,
बड़ा ही भोला भला है।

चले ये प्राण तो भोला है मुझमें,
निकले ये प्राण तो भोले में मैं,
समय था बुरा और गिर रहा था मैं,
तो शिवा के हाथों में आ गिरा मैं,
वो ही तो है सबके कर्ता धर्ता,
रमें वही तो काल अकाल में हैं,
अकाल मृत्यु रहे भयभित उससे,
नाम जो बैठा महाकाल जपे।

स्वर्ग नर्क सब पैरो तले,
सहज सरल कभी भैरो बने,
हरि ही हर है हर ही हरि,
जन्म मृत्यु सब उनमें पले,
काल कूट की तरह सभी के,
हृदय का विष भी पी वो चले,
वेदों शिवम शिवो वेदम,
जो मौन पे चले वो शिवमय बने।

काल हर कष्ट हर दुःख हर दरिद्र हर,
रोग हर पाप हर हर हर महादेव,
दया दिखा कर्म कर तो,
महादेव को स्वयं के साथ देख,
या पाप कमा अधर्म कर तो,
फिर खुलती तीसरी आंख देख।

जब आवश्यकता श्रद्धा की हो,
शक्ति की अपेक्षा व्यर्थ है,
शिव को पाने का सबसे,
सरल माध्यम श्रद्धा ही तो है।
महाशिवरात्रि पर्व भगवान शिव की आराधना का विशेष दिन है। यह व्रत 26 फरवरी 2025,बुधवार को मनाया जायेगा। यह व्रत मोक्ष प्राप्ति, सुख-समृद्धि और मनोकामना पूर्ति के लिए रखते हैं। इस दिन व्रत करने से हमारे सभी पाप नष्ट होते हैं और शिव कृपा प्राप्त होती है। व्रत के दिन शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करते हैं। ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हैं। महाशिवरात्रि का व्रत करने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में सुख शांति आती है। हर हर महादेव।


Vo Hain Mahadev - Vayuu | महाशिवरात्रि भोलेनाथ Rap Song 2025 | Hindi Rap

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post