चलो माँ के द्वार भक्तो मैया ने है बुलाया

चलो माँ के द्वार भक्तो मैया ने है बुलाया

(मुखड़ा)
चलो माँ के द्वार भक्तों,
मैया ने है बुलाया,
बिगड़ी बनेगी सबकी,
बिगड़ी बनेगी सबकी,
संदेशा माँ का आया,
चलो माँ के द्वार भक्तों,
मैया ने है बुलाया।।

(अंतरा)
हुए दूर कष्ट सारे,
जगदंबे माँ के द्वारे,
सच ख़्वाब हुए सबके,
माँ ने दिए सहारे,
दुःख दूर हुआ पल में,
दुःख दूर हुआ पल में,
जयकारा जो लगाया,
चलो माँ के द्वार भक्तों,
मैया ने है बुलाया।।

दुखियों का वैष्णो देवी,
बस एक आसरा है,
भक्तों के साथ मैया,
रहती यहाँ सदा है,
अपनी दया से माँ ने,
अपनी दया से माँ ने,
बिगड़ी को है बनाया,
चलो माँ के द्वार भक्तों,
मैया ने है बुलाया।।

मौका मिला है सबको,
इसको ना तुम गँवाना,
दरबार माँ के आओ,
जो भाग्य है बनाना,
मैया से बिना माँगे,
मैया से बिना माँगे,
सब कुछ है पल में पाया,
चलो माँ के द्वार भक्तों,
मैया ने है बुलाया।।

(पुनरावृति)
चलो माँ के द्वार भक्तों,
मैया ने है बुलाया,
बिगड़ी बनेगी सबकी,
बिगड़ी बनेगी सबकी,
संदेशा माँ का आया,
चलो माँ के द्वार भक्तों,
मैया ने है बुलाया।।
 


चलो माँ के द्वार Chalo Maa Ke Dwar I Devi Bhajan I SHAILENDRA BHARTTI I Full Audio Song

Devi Bhajan: Chalo Maa Ke Dwar
Singer: Shailendra Bhartti
Music Director: JASWINDER SINGH,SHARDUL RATHOD
Lyricist: SHARDUL RATHOD
Album: Chalo Maa Ke Dwar

Next Post Previous Post