गोपाल मेरे इन बालों का

गोपाल मेरे इन बालों का

भरी सभा में,
इन बहनों का मान राखिये,
गोपाल मेरे इन बालों का,
कुछ ख्याल राखिये।

अरे वह दुशासन अन्याई,
मैं बाल पकड़ धरती पर गिराई,
सर से उतरी साड़ी बैरन,
मेरी लाज राखिये,
गोपाल मेरे इन बालों का,
कुछ ख्याल राखिये।

अरे वह दुर्योधन अन्याई,
मैं नंगी जांघों पर बैठाई,
इनके खून से तू मेरे,
बालों को बांधिये,
गोपाल मेरे इन बालों का,
कुछ ख्याल राखिये।

अरे मैं पांच पति की नारी,
गर्दन सबने नीचे डारी,
मेरी साड़ी का गिरधारी,
तू पल्ला थामिये,
गोपाल मेरे इन बालों का,
कुछ ख्याल राखिये।

अरे वह दुर्योधन अन्याई,
उसने फैसले की ठहराई,
मेरी तरफ से,
फैसले की टाल राखिये,
गोपाल मेरे इन बालों का,
कुछ ख्याल राखिये।

भरी सभा में,
इन बहनों का मान राखिये,
गोपाल मेरे इन बालों का,
कुछ ख्याल राखिये।
 




GOPAL MERE IN BAALO KA KUCH KHAYAL RAKHIYE

Next Post Previous Post