दया क्यों अब प्रभु करते नहीं क्या हो गया

दया क्यों अब प्रभु करते नहीं क्या हो गया

दया क्यों अब प्रभु करते नहीं,
क्या हो गया,
मेरे दुखड़ों को तुम हरते नहीं,
क्या हो गया,
दया क्यों अब प्रभु करते नहीं,
क्या हो गया।।

दया करना तेरा पेशा,
बताता है जहां सारा,
हमें ठुकराओ ना स्वामी,
तेरे दर का मैं बंजारा,
छवि भोली सुनी तेरी,
दिखा दे रूप तू प्यारा,
नज़र अपनी इधर करते नहीं,
क्या हो गया,
मेरे दुखड़ों को तुम हरते नहीं,
क्या हो गया,
दया क्यों अब प्रभु करते नहीं,
क्या हो गया।।

बनाई बात नरसी की,
सुना आंसू बहाने से,
किया भव पार गणिका को,
फकत ठोकर लगाने से,
सुदामा की सुनी विनती,
महज तंदुल के खाने से,
मेरी झोली को क्यों भरते नहीं,
क्या हो गया,
मेरे दुखड़ों को तुम हरते नहीं,
क्या हो गया,
दया क्यों अब प्रभु करते नहीं,
क्या हो गया।।

लगाया ढेर साड़ी का,
पुकारी द्रौपदी तुमको,
हमारी बारी आई तो,
भला क्या हो गया तुमको,
दिखा दे आज तू जलवा,
ज़रा सा आज तो हमको,
मेरी हिम्मत का दम भरते नहीं,
क्या हो गया,
मेरे दुखड़ों को तुम हरते नहीं,
क्या हो गया,
दया क्यों अब प्रभु करते नहीं,
क्या हो गया।।

दीवाने हैं तेरे, हम तुमसे,
अपना मुंह ना मोड़ेंगे,
हमें विश्वास है तेरा,
हमारा दिल ना तोड़ेंगे,
अगर कुछ हो गया हमको,
तो दम चौखट पे छोड़ेंगे,
विनय क्यों श्याम अब सुनते नहीं,
क्या हो गया,
मेरे दुखड़ों को तुम हरते नहीं,
क्या हो गया,
दया क्यों अब प्रभु करते नहीं,
क्या हो गया।।

दया क्यों अब प्रभु करते नहीं,
क्या हो गया,
मेरे दुखड़ों को तुम हरते नहीं,
क्या हो गया,
दया क्यों अब प्रभु करते नहीं,
क्या हो गया।।


Dya Kyun Ab Prabhu Karte Nahi

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post