चली जा रही है उमर धीरे धीरे
चली जा रही है उमर धीरे धीरे,
पल पल यू आठों पहर धीरे धीरे,
चली जा रही है उमर धीरे धीरे,
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे,
मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे।
बचपन भी जाये जवानी भी जाये,
बुढ़ापे का होगा असर धीरे धीरे,
मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे,
चली जा रही है उमर धीरे धीरे,
पल पल यू आठों पहर धीरे धीरे।
तेरे हाथ पावों में बल ना रहेगा,
झुकेगी तुम्हारी कमर धीरे धीरे,
मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे,
चली जा रही है उमर धीरे धीरे,
पल पल यू आठों पहर धीरे धीरे।
शिथिल अंग होंगे एक दिन तुम्हारे,
फिर मंद होगी नजर धीरे धीरे,
मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे,
चली जा रही है उमर धीरे धीरे,
पल पल यू आठों पहर धीरे धीरे।
बुराई से मन को अपने हटा ले,
सुधर जाये तेरा जीवन धीरे धीरे,
मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे,
चली जा रही है उमर धीरे धीरे,
पल पल यू आठों पहर धीरे धीरे।
चली जा रही है उमर धीरे धीरे,
पल पल यू आठों पहर धीरे धीरे,
चली जा रही है उमर धीरे धीरे,
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे,
मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे।
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.