दर प तेरे अर्जी करने

दर प तेरे अर्जी करने

हम भटकते भटकते,
गमो को सहते, सहते
पहुचे है दर प तेरे,
अर्जी करने।

अर्जी करना काम है मेरा,
काम बनाना काम है तेरा।

ये भी मेरा वो भी मेरा,
धन के बिना कोई ना मेरा,
बात कहू बरे पते की,
गौर तू मुझपे अब कर लेना,
निर्धन का बस एक बसेरा,
खाटू में है श्री श्याम का डेरा,
अर्ज़ी करना काम है मेरा,
सुनो न सुन्नो मैं फिर वी तेरा।

ठोकरैं खाये है प्रभु हमने,
दार दार भटके अर्जी करने,
हार के आये है दर तेरे,
अब न भटकु दर से तेरे,
हरे के साथी अब है तेरे,
अर्जी पूराओ प्रभु तम मेरे,
अर्ज़ी करना कम है मेरा,
काम बनाना काम है तेरा।

हमने सुना है तेरे बारे,
खोटे सिक्के के तम हो सहारा,
जो जग से जब जब भी हरे,
आसु ले चरणों मे तम्हारे,
अर्ज़ी डाली आलोक दर तेरे,
आए सहाय बने तुम मेरे।

अर्ज़ी करना काम है मेरा,
आज सुन्नो या कल सुन्नो,
सुन्ना होगा प्रभु तम्हे मेरा,
अर्जी करना काम है मेरा,
काम बनाना काम है तेरा।

हम भटकते भटकते,
गमो को सहते, सहते
पहुचे है दर प तेरे,
अर्जी करने।

अर्जी करना काम है मेरा,
काम बनाना काम है तेरा।
 



मैंने अर्ज़ी लिख दी बाबा - श्याम भजन - राहुल शर्मा (पालम वाले) | Maine Arzi Likh Di | Shyam Bhajan

Next Post Previous Post