दे दे मुझको ऑडी कार ओ मेरे भोले

दे दे मुझको ऑडी कार ओ मेरे भोले

आज सोमवार,
मैं आया तेरे द्वार,
सुनले मेरी सुनले मेरी,
सुनले मेरी पुकार,
दे दे मुझको ऑडी कार,
ओ मेरे भोले सरकार,
तेरी महिमा अपरम्पार,
तू है जग का पालनहार।

तूने उसकी लाइफ बनाई,
जिसने तेरी जय कर लगाई,
कर दे मेरी भी सुनवाई,
इतनी अब क्यों देर लगाई,
जाना है मुझको बहुत फॉर,
करदे मेरा बेड़ा पार,
तेरी महिमा अपरम्पार,
तू है जग का पालनहार।

धन की बाबा माया भारी,
इसी बात की मारा मारी,
लड़ती झगड़ती दुनिया सारी,
पर मैं जपता माला तुम्हारी,
ॐ कार की महिमा भारी,
इस में समाई खुशियां सारी,
इस मंत्र को जो भी जपता,
उस को मिलती कृपा तुम्हारी,
तुम पर जाऊं मैं बलिहारी,
एह भोले त्रिपुरारी।

मन को भावे छवि तुम्हारी,
हाथ त्रिशूल और  डमरू धारी,
जटा से बहती गंगा प्यारी,
नाग गले में है विष धारी,
अंग मुढ़पा बम धारी,
आओ करके बैल सवारी।

आज सोमवार,
मैं आया तेरे द्वार,
सुनले मेरी सुनले मेरी,
सुनले मेरी पुकार,
दे दे मुझको ऑडी कार,
ओ मेरे भोले सरकार,
तेरी महिमा अपरम्पार,
तू है जग का पालनहार।
 


दे दे मुझको Audi कार | ओ मेरे भोले सरकार | Latest Shiv Bhajan | by संदीप पारीक | Full HD Video

Next Post Previous Post