दिल में यीशु को जगह दो लिरिक्स Dil Me Yeshu Ko Jagah Do Lyrics

दिल में यीशु को जगह दो लिरिक्स Dil Me Yeshu Ko Jagah Do Lyrics

दिल में यीशु  को जगह दो,
यीशु के तुम बन जाओ,
जीने की आशा उससे लो,
यीशु को तुम अपना लो।

वो है दयालु पिता,
उसके हाथों में हमारी सुरक्षा,  
करूणानिधान सबसे महान,
करूणानिधान वो सबसे महान।

यीशु  कहता तू खास है मेरा,
मुझको रचा है उसने अपनी ही तरह,
आँखों की पुतली समान हूँ मैं,
फिर क्यों डरूँ किसी भी हाल में।

शत्रु की बातों को अनसुनी करो,
यीशु  की मीठी आवाज़ सुनों,
जिसने दी जान मेरे लिये,
मैं हूँ खास उसके लिए।

यीशु कहता मैं संग हूँ तेरे,
कभी न छोडूं तुझे तनहाई में,
अपना बोझ सारे डाले यीशु पर,
उसके करीबी में हर दम रहें।

उसका जुआ है सहज यह जानो,
उसका बोझ हलका है प्यारो,
पाओगे विश्राम क्रूस के पास,
पाओगे विश्राम यीशु के पास।
 



DIL MAY YISHU KO JAGAH DO | दिल में यीशु को जगह दो | NEW HINDI CHRISTIAN SONG | FILADELFIA MUSIC

Latest Bhajan Lyrics
Next Post Previous Post