लेके हाथों में बाबा का निशान,
खाटू वाला हमारी पहचान,
लेके हाथों में बाबा का निशान,
खाटू वाला हमारी पहचान,
दीवाने चले खाटू धाम को,
दीवाने चले खाटू धाम को।
झूम झूम के नाचते गाते,
चले हैं श्याम दीवाने,
झूम झूम के नाचते गाते,
चले हैं श्याम दीवाने,
चले हैं श्याम दीवाने,
भरेंगे खाली झोली बाबा,
दर्शन बाबा का पाने,
भरेंगे खाली झोली बाबा,
दर्शन बाबा का पाने,
प्यारा लगता है,
बाबा का निशान,
खाटू वाला हमारी पहचान,
दीवाने चले खाटू धाम को,
दीवाने चले खाटू धाम को।
खाटू की माटी पे भक्तों,
जिसने शीश झुकाया,
खाटू की माटी पे भक्तों,
जिसने शीश झुकाया,
खाटू वाले श्याम धनी ने,
उसका भाग जगाया,
यहां बनते हैं बिगड़े काम,
खाटू वाला हमारी पहचान,
दीवाने चले खाटू धाम को,
दीवाने चले खाटू धाम को।
अंबाला से ले निशान,
खाटू नगरी को आये,
अंबाला से ले निशान,
खाटू नगरी को आये,
गाती चलेगी कीर्तन बाबा का,
संग कोमल गौरी को लाये,
मन में दर्शन के लिये अरमान,
खाटू वाला हमारी पहचान,
दीवाने चले खाटू धाम को,
दीवाने चले खाटू धाम को।
लेके हाथों में बाबा का निशान,
खाटू वाला हमारी पहचान,
लेके हाथों में बाबा का निशान,
खाटू वाला हमारी पहचान,
दीवाने चले खाटू धाम को,
दीवाने चले खाटू धाम को।
खाटू वाला हमारी पहचान,
लेके हाथों में बाबा का निशान,
खाटू वाला हमारी पहचान,
दीवाने चले खाटू धाम को,
दीवाने चले खाटू धाम को।
झूम झूम के नाचते गाते,
चले हैं श्याम दीवाने,
झूम झूम के नाचते गाते,
चले हैं श्याम दीवाने,
चले हैं श्याम दीवाने,
भरेंगे खाली झोली बाबा,
दर्शन बाबा का पाने,
भरेंगे खाली झोली बाबा,
दर्शन बाबा का पाने,
प्यारा लगता है,
बाबा का निशान,
खाटू वाला हमारी पहचान,
दीवाने चले खाटू धाम को,
दीवाने चले खाटू धाम को।
खाटू की माटी पे भक्तों,
जिसने शीश झुकाया,
खाटू की माटी पे भक्तों,
जिसने शीश झुकाया,
खाटू वाले श्याम धनी ने,
उसका भाग जगाया,
यहां बनते हैं बिगड़े काम,
खाटू वाला हमारी पहचान,
दीवाने चले खाटू धाम को,
दीवाने चले खाटू धाम को।
अंबाला से ले निशान,
खाटू नगरी को आये,
अंबाला से ले निशान,
खाटू नगरी को आये,
गाती चलेगी कीर्तन बाबा का,
संग कोमल गौरी को लाये,
मन में दर्शन के लिये अरमान,
खाटू वाला हमारी पहचान,
दीवाने चले खाटू धाम को,
दीवाने चले खाटू धाम को।
लेके हाथों में बाबा का निशान,
खाटू वाला हमारी पहचान,
लेके हाथों में बाबा का निशान,
खाटू वाला हमारी पहचान,
दीवाने चले खाटू धाम को,
दीवाने चले खाटू धाम को।
Deewane Chale Khatu Dham Ko | Baba Shyam Bhajan | दीवाने चले खाटू धाम को | Komal Gouri | Ful HD
Singer: Komal Gouri -9671494427
Music: Hariamit
Lyricist: Sahil
DOP: Raman John
Video: Passi Kesri
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं