एक कोरे कागज पे तूने कलम चलाई है

एक कोरे कागज पे तूने कलम चलाई है

 
एक कोरे कागज पे तूने कलम चलाई है Ek Kore Kagaj Pe Lyrics

एक कोरे कागज पे,
तूने कलम चलाई है,
तूने सच की राह गुरुवर,
हमको दिखलाई है।

माता ने जन्म दिया,
गुरुवर को सौंप दिया,
अज्ञान अंधेरों  का,
क्षण भर में दूर किया,
सत्कर्म सरल भाषा,
तूने सिखलाई है,
एक कोरे कागज पे,
तूने कलम चलाई है,
तूने सच की राह गुरुवर,
हमको दिखलाई है।

तू ज्ञान का सागर है,
गुणगान करें तेरा,
सद्गुण की गागर है,
सम्मान करें तेरा,
गुरुवर से मिलने की,
युक्ति बतलाई है,
एक कोरे कागज पे,
तूने कलम चलाई है,
तूने सच की राह गुरुवर,
हमको दिखलाई है।

गुरुवर मिल जाने से,
जीवन खिल जाता है,
भव पार उतरने का,
रास्ता मिल जाता है,
हमको गुरुवर तुमसे,
मुक्ति मिल पाई है,
एक कोरे कागज पे,
तूने कलम चलाई है,
तूने सच की राह गुरुवर,
हमको दिखलाई है।

एक कोरे कागज पे,
तूने कलम चलाई है,
तूने सच की राह गुरुवर,
हमको दिखलाई है।
 

गुरु भजनwith lyriksइस कोरे कागज पे तूने कलम चलाई है,सबसे ज्यादा श्रेष्ठ भजन

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post