घुमा दे ऐसा घोटा घुमा दे, बालाजी संकट दूर भगा दे, मैं तेरे रंग में रंग जाऊं, हर घड़ी राम गुण गाऊं।
तू तो दीवाना है सियाराम का, मैं दीवाना तेरा, राम की भक्ति में लीन है तू, मैं गुण गाऊं तेरा, सिन्दूरी चोला, तेरे तन पे है साजे रे, हृदय में तेरे, सियाराम बिराजे रे, प्यारे प्यारे दर्श करा दे, के तेरे रंग में रंग जाऊं, हर घड़ी राम गुण गाऊं।
कितनो के काम बनाये हैं, अब है बारी मेरी, मांगू ना मैं धन दौलत, बस मांगू कृपा तेरी, भक्तों में भक्त बड़ा, दुनिया ने माना रे, राम जी के चरणों में, तेरा ठिकाना रे, सोई तू तकदीर जगा दे, के तेरे रंग में रंग जाऊं, हर घड़ी राम गुण गाऊं।
महिमा निराली सारे जग में, अजब ही माया है, भेद ना इसका कोई भी, जान पाया है, पूनम के संग तेरे गुण, सदा गायें हम, चरणों में निंत नित, शीश झुकाएं हम, ओ बाबा जीवन, सफल बना दे, के तेरे रंग में रंग जाऊं, हर घड़ी राम गुण गाऊं।
घुमा दे ऐसा घोटा घुमा दे, बालाजी संकट दूर भगा दे, मैं तेरे रंग में रंग जाऊं, हर घड़ी राम गुण गाऊं।
घुमा दे ऐसा घोटा घुमादे बालाजी संकट दूर भगा दे | Har Ghadi Ram Gun Gaaun | Bageshwar Dham Bhajan
Song: Har Ghadi Ram Gun Gaaun Singer: Babita Soni Music: Shipu Gagan Mix - Master - Shiva Malik Composer: Mohan Soni Lyricist: Poonam Jangr Category: Hindi Devotional Bhajan