ओ बजरंग बाला, चरणों से लगा लो जी, तेरे बिना मैं कुछ नहीं बाबा, सब कुछ तुझसे ही, ओ बजरंग बाला, चरणों से लगा लो जी।
राम भक्त अंजनी के लाला, धरू तिहारो ध्यान, हर संकट से आप उबारो, संकट मोचन नाम,
राम सिया राम सिया, राम जय जय राम, शरण में तेरे मैं तो आया, हाथ पकड़ लो जी, ओ बजरंग बाला, चरणों से लगा लो जी।
अंजनी मां के लाल दुलारे, जपते राम का नाम, नाम जो लेता राम प्रभु का, करते पूर्ण काम, राम राम जय राजा राम, राम राम जय सीता राम, नाव पड़ी मझधार बालाजी, पार लगाओ जी,
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
ओ बजरंग बाला, चरणों से लगा लो जी।
भूत प्रेत तेरे नाम से बाबा, रहते कोसों दूर, राम नाम की मस्ती में, रहते हरदम चूर, राम सिया राम सिया, राम जय जय राम, लाल लंगोटे वाले बाबा, सबकी सुन लो जी, ओ बजरंग बाला, चरणों से लगा लो जी।
कुछ नहीं था मेरे पास,
ओ बाबा, ना कुछ थी औकात, पकड़ के हाथ, ओ बजरंग बाला, सब कुछ दिया ओ नाथ, राम राम जय राजा राम, राम राम जय सीता राम, लेहरु से सुर लहरी बनाया, पार लगाओ जी, ओ बजरंग बाला, चरणों से लगा लो जी।
ओ बजरंग बाला, चरणों से लगा लो जी, तेरे बिना मैं कुछ नहीं बाबा, सब कुछ तुझसे ही, ओ बजरंग बाला, चरणों से लगा लो जी।
O Bajrang Bala | Shree Hanuman Janmotsav Special | Surlahri Lehrudas Vaishnav | Superhit 2022
Singer : Sur Lahri Lehrudas Vaishnav Additional Voice : Akhil Purohit @musicalakhil4844 Lyrics : Sur Lehri Lehrudas Vaishnav