चाल मम्मी, लगा मेलो बड़ो ही कमाल मम्मी, खाटू जी का मेला मा चाल मम्मी, चाल मम्मी, लगा मेलो बड़ो ही कमाल मम्मी।
सगळा ही भायला ने मैं तो बोल आयो, खाटू वालो श्याम मने मेले में बुलायो,
अगला बरस पे ना टाल मम्मी, ना टाल मम्मी, लगा मेलो बड़ो ही कमाल मम्मी, खाटू जी का मेला मा चाल मम्मी, चाल मम्मी, लगा मेलो बड़ो ही कमाल मम्मी।
आयो रे आयो रे मेला, आयो रे आयो रे मेला, फागण का मेला आयो रे।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
सानू भी जावे मम्मी तानु भी जावे, दोन्या के सागे वा की मम्मी भी जावे, तू भी मेरे सागे चाल मम्मी चाल मम्मी, लगा मेलो बड़ो ही कमाल मम्मी।
करके सिफारिश तू घर का ने मना ले, खाटू माहि जाने की टिकटा मंगा ले, अटेची में गाबा तू घाल मम्मी घाल मम्मी, लगा मेलो बड़ो ही कमाल मम्मी।
बेटा की बात सुन मम्मी यूं बोली, बाबा के सागे अबकी खेलांगा होली, खाटू जी का मेला में चाल बेटा चाल बेटा, तेरी मम्मी भी हो जा निहाल बेटा, खाटू जी का मेला मा चाल मम्मी, चाल मम्मी, लगा मेलो बड़ो ही कमाल मम्मी।
हर साल फाल्गुन मास में राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर में एक भव्य मेला लगता है। 2025 में यह मेला पहले से भी अधिक श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा। लाखों भक्त दूर दूर से यहां आकर बाबा श्याम के दर्शन करते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना करते हैं। इस मेले में भजन कीर्तन, शोभा यात्रा और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होते हैं। भक्तजन पैदल यात्रा करके खाटू नगरी पहुंचते हैं और हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा का जयकारा लगाते हैं। मेले में खाने-पीने की व्यवस्था, रंग-बिरंगे बाजार और बच्चों के लिए झूले भी होते हैं जो मेले के विशेष आकर्षण होते हैं। खाटू श्याम जी का मेला धार्मिक आयोजन के साथ ही श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का संगम होता है। यहां आने वाले सभी भक्तों को अपार आनंद और आध्यात्मिक शांति प्राप्त होती है। जय श्री श्याम।
Khatu Chaal Mummy | Khatu Shyam Fagun Mela Bhajan | Puja Nathani | खाटू जी का मेला मा चाल मम्मी