हनुमान तेरे दर पे तेरे दर पे आये हैं हनुमान कृपा करना

Hanuman Kripa Karana Bhajan Lyrics

 
हनुमान कृपा करना लिरिक्स Hanuman Kripa Karana Lyrics

हनुमान तेरे दर पे,
तेरे दर पे आये हैं,
हनुमान कृपा करना,
तुम अपने भक्तों की,
दुख संकट को हरना,
महिमा है तेरी दाता,
सबसे महान,
जय हनुमान,
जय जय हनुमान।

तुम जैसा सुर नही,
पूरे इस जहान में,
भक्त हो तुम्हारे जैसा,
दिखते जिसमे राम है,
भक्ति में विजय हुये,
बचाया ईमान,
जय हनुमान,
जय जय हनुमान।

सुखी है वो नर जो,
पूजे हनुमान को,
मिलता सुकून जो,
सुमिरे श्री राम को,
सीने में बसाया,
जिसका नाम सियाराम,
जय हनुमान,
जय जय हनुमान।

हनुमान तेरे दर पे,
तेरे दर पे आये हैं,
हनुमान कृपा करना,
तुम अपने भक्तों की,
दुख संकट को हरना,
महिमा है तेरी दाता,
सबसे महान,
जय हनुमान,
जय जय हनुमान।
 

हनुमान जी का भजन बनाये सारे बिगडे काम ~ Hanuman Kripa Karna ~ हनुमान कृपा करना With Lyrics

हनुमान जी का भजन बनाये सारे बिगडे काम ~ Hanuman Kripa Karna ~ हनुमान कृपा करना With Lyrics
सुबह सुबह इस मधुर भजन को सुनने से हनुमान जी प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं व परिवार की सभी परेशानियाँ व संकट से रक्षा होती है |
Singer - Golu D
Lyrics - Uday Kanojiya
Composer- Bk Singh
Music - Brijesh Bsr

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post