ले हर एक सांस, मेरी नाम तेरा, दुर्गे दुर्गे मां दुर्गे, तेरे ही दम से हो, काम मेरा, दुर्गे दुर्गे मां दुर्गे, ले हर एक सांस, मेरी नाम तेरा, तेरे ही दम से हो, काम मेरा, शेरों की करे सवारी, शक्ति हर सौदाई, रखना सदा हाथ,
तू भवानी भाविनी, मृणलोचनी नारायणी, भुवनेश्वरी परमेश्वरी, जगतेश्वरी राजेश्वरी, तू कालकी काली भी तू, सर्वेश्वरी महेश्वरी, भव्य भव्या भाव्या भी तू, कौनसा लूं अब नाम तेरा।