हनुमत की पूँछ ने कमाल कियो
हनुमत की पूँछ ने,
कमाल कियो,
बड़ी बड़ी पुछ वालो,
को बेहाल किया रे,
हनुमत की पूँछ ने,
कमाल कियो,
बड़ी बड़ी पुछ वालो को,
बेहाल किया रे।
जिस मन राम,
नाम नहीं भावे,
तकि पूछ ये पूछ मिटावे,
उसे लंका की अग्नि में,
डाल दियो रे,
बड़ी बड़ी पुछ वालो को,
बेहाल किया रे।
हनुमत की पूँछ ने,
कमाल कियो,
बड़ी बड़ी पुछ वालो को,
बेहाल किया रे।
हनुमंत जिसके बने सहाई,
तकि पूछ करे रघुराई,
भव सिंधु से उसको भी,
तार दियो रे,
बड़ी बड़ी पुछ वालो को,
बेहाल किया रे।
हनुमत की पूँछ ने कमाल कियो | Hanumat Ki Poonchh Ne Kamaal Kiyo Re | Hanuman Bhajan | Vinit Rajvanshi