हट जा पुजारी आगे से आयेगी मां आयेगी

हट जा पुजारी आगे से आयेगी मां आयेगी

 
हट जा पुजारी आगे से आयेगी मां आयेगी Hat Ja Pujari Lyrics

हट जा पुजारी आगे से,
आयेगी मां आयेगी,
मां के दर पे अंधा आया,
आशा और निराशा लाया,
उसको भी नेत्र दे जायेगी,
आयेगी मां आयेगी।

मात मेरी दर निर्धन आया,
हाथ में ध्वजा नारियल लाया,
उसके भी भण्डार भरायेगी,
आयेगी मां आयेगी।

मात मेरे दर बाँझन आयी,
हाथ में लाल चुनरियां लायी,
उसकी भी गोद भरायेगी,
आयेगी मां आयेगी।

मात मेरी दर भक्तां आये,
दर्शन की सब आशा लाये,
वो सबको गले लगायेगी,
आयेगी मां आयेगी।
 

| हट जा पुजारी आगे से आएगी माँ आएगी | नवरात्रों में सुने मातारानी का सुंदर भजन |MATARANI BHAJAN|SD|

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post