आओ जी रल मिल खेले, फाग मेरे श्याम के संग में, फाग मेरे श्याम के संग में, होली मेरे श्याम के संग में, आओ जी रल मिल खेले,
फाग मेरे श्याम के संग में।
रंग बिरंगे गुलाल ले आओ, श्याम धनी को रंग रंग जाओ, रंग दो इसके ऐसे के, रंग पहुचे अंग अंग में, आओ जी रल मिल खेले, फाग मेरे श्याम के संग में।
Holi Bhajan
खाटू धाम की होली हो ऐसी, बिल्कुल लगे वृन्दावन जैसी, होली खेलेंगे हम सारे आज, मेरे श्याम के संग में, आओ जी रल मिल खेले, फाग मेरे श्याम के संग में।
रंग दो ऐसे भक्ति के रंग में, जैसे मीरा रंगी थी रंग में, ऐसा रंग हो तुम्हारा, जो छूटे नही जन्म जन्म में, आओ जी रल मिल खेले, फाग मेरे श्याम के संग में।
Holi mere shyam sang #new_dj_song Kunaal_JR_kohli #khatushyam #khatushyambhajan #newu
Bhajan - Holi mere shyam sang singer - kunaal jr kohli writer - kunaal jr kohli Music - Basant panchal Edit by - kunaal jr आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं