प्रभु महान विचारूँ कार्य तेरे
प्रभु महान विचारूँ कार्य तेरे,
कितने अद्भुत जो तूने बनाए,
देखूँ तारे सुनूँ गर्जन भयंकर,
सामर्थ तेरी सारे भूमण्डल पर।
प्रशंसा होवे प्रभु यीशु की,
कितना महान कितना महान।
वन के बीच में तराई मध्य विचरूँ,
मधुर संगीत मैं चिड़ियों का सुनूँ,
पहाड़ विशाल से जब मैं नीचे देखूँ,
झरने बहते लगती शीतल वायु।
जब सोचता हूँ कि,
पिता अपना पुत्र,
मरने भेजा है वर्णन से अपार,
कि क्रूस पर उसने,
मेरे पाप सब लेकर,
रक्त बहाया कि मेरा हो उद्धार।
मसीह आएगा,
शब्द तुरही का होगा,
मुझे लेगा जहाँ आनन्द महान,
मैं झुकूँगा सदादर भक्ति देता,
और गाऊंगा प्रभु कितना महान।
PRABHU MAHAAN | प्रभु महान | Shekinah Paul Mathews | Hindi Cover I Filadelfia Music