हम जयवंत से हैं बढ़कर लिरिक्स Hum Jayvant Se Hain Badhkar Lyrics
हम जयवंत से हैं बढ़कर लिरिक्स Hum Jayvant Se Hain Badhkar Lyrics
हम जयवन्त से हैं बढ़कर,मसीह यीशु में हैं,
सर्व अधिकार उसके नाम में,
विजय हमारा है।
हम जयवन्त से हैं बढ़कर,
विजय हमारा है।
मसीह के पवित्र खून से,
धर्मी ठहरे हुए हैं हम,
पवित्र आत्मा के द्वारा हम,
सन्तान उसकी कहलाते।
हम जयवन्त से हैं बढ़कर,
विजय हमारा है।
दण्ड की आज्ञा नहीं हम पर,
हम मसीह यीशु में हैं,
पाप और मृत्य के बंधन से,
हमें आज़ादी मिल गई है।
हम जयवन्त से हैं बढ़कर,
विजय हमारा है।