हो जरा डमरु बजाओ शिव शंकर, मैं पूजा करने आई हूँ, मैं पूजा करने आई हूँ मैं आरती करने आई हूँ, हो जरा डमरुँ बम भोले बम बम भोले, जरा डमरुँ बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूं।
मेरे हाथो में चंदन रोली है मैं तिलक लगाने आई हूँ,
हो जरा डमरू बम भोले, जरा डमरुँ बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूं।
मेरे हाथो में दूध का लोटा है मैं तुम्हे नहलाने आई हूँ, हो जरा डमरू बम भोले, जरा डमरुँ बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूं।
मेरे हाथों में बेलपत्री है मैं
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
तुम्हे चढ़ाने आई हूँ, हो जरा डमरू बम भोले बम बम भोले, जरा डमरुँ बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूं।
मेरी हाथों में दीया और बाती है मैं आरती करने आई हूँ, हो जरा डमरू बम भोले बम बम भोले, जरा डमरुँ बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूं।
मेरे हाथों में फल और मेवा है मैं भोग लगाने आई हूँ, हो जरा डमरू बम भोले बम बम भोले, जरा डमरुँ बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूं।
मेरे संग में भक्त ये सारे है मैं दर्शन करने आई हूँ, हो जरा डमरू बम भोले बम बम भोले, जरा डमरुँ बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूं।
जरा डमरुँ बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूं।
शिवरात्रि भजन | जरा डमरु बजाओ शिव शंकर मैं पूजा करने आई हूँ | Damru Bajao Shiv Shankar | Shiv Bhajan