जिसकी नैया श्याम भरोसे, डोल भले सकती है, डूब नहीं सकती है, जिसकी नैया श्याम भरोसे, डोल भले सकती है, डूब नहीं सकती है।
मत घबराना तू, संकट आयेंगे, संकट भी एक दिन,
जान ये जायेगे, तू है प्रेमी श्याम धनी का, तुझ पर असर ना होगा, बाल ना बांका होगा, देर भले हो जाये गाड़ी, छूट नहीं सकती है, जिसकी नैया श्याम भरोसे, डोल भले सकती है, डूब नहीं सकती है।
दर्द भरे बादल, जब घिर जायेंगे, साथ जो थे हर दम, नजर ना आयेंगे,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
उन घड़ियों में खाटू वाला, लीले चढ़ जायेगा, आया है आयेगा, भरी सभा में, उनकी इज्जत, लुट नहीं सकती है, जिसकी नैया श्याम भरोसे, डोल भले सकती है, डूब नहीं सकती है।
इनकी कृपा होगी, जीवन महकेगा, सुना घर तेरा, एक दिन चमकेगा,
तुझ पर ताना कसने वाले, कुछ ना कहा पायेंगे, चुप वो हो जायेंगे, शुभम रूपम किस्मत भी, उनसे रूठ नहीं सकती है, जिसकी नैया श्याम भरोसे, डोल भले सकती है, डूब नहीं सकती है।
जिसकी नैया श्याम भरोसे, डोल भले सकती है, डूब नहीं सकती है, जिसकी नैया श्याम भरोसे, डोल भले सकती है, डूब नहीं सकती है।