कागज की नैया है राम के सहारे लिरिक्स Kagaj Ki Naiya Hai Lyrics

कागज की नैया है राम के सहारे लिरिक्स Kagaj Ki Naiya Hai Lyrics

कागज की नैया है राम के सहारे,
चली जा रही है किनारे किनारे,
कागज की नैया है राम के सहारे,
चली जा रही है किनारे किनारे।

उसी नैया में रामा जी बैठे,
रामा जी बैठे लक्ष्मण भी बैठे,
सीता जी बैठी है राम के सहारे,
चली जा रही है किनारे किनारे,
कागज की नैया है राम के सहारे,
चली जा रही है किनारे किनारे।

उसी नैया में ब्रह्मा जी बैठे,
ब्रह्मा जी बैठे नारद जी बैठे,
ब्रह्माणी भी बैठी है राम के सहारे,
चली जा रही है किनारे किनारे,
कागज की नैया है राम के सहारे,
चली जा रही है किनारे किनारे।

उसी नैया में विष्णु जी बैठे,
विष्णु जी बैठे गरुड़ जी बैठे,
लक्ष्मी भी बैठी है राम के सहारे,
चली जा रही है किनारे किनारे,
कागज की नैया है राम के सहारे,
चली जा रही है किनारे किनारे।

उसी नैया में भोले जी बैठे,
भोले जी बैठे नंदी जी बैठे,
भोले जी बैठे नंदी जी बैठे,
गौरा भी बैठी है राम के सहारे,
चली जा रही हैं किनारे किनारे,
कागज की नैया है राम के सहारे,
चली जा रही है किनारे किनारे।

कागज की नैया है राम के सहारे,
चली जा रही है किनारे किनारे,
कागज की नैया है राम के सहारे,
चली जा रही है किनारे किनारे।



राम भजन || कागज की नैय्या हैं राम के सहारे || Kaagaj ki naiya hai ram ke sahare

Latest Bhajan Lyrics
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url