वो देखो देवी देवता, स्वर्ग से आ रहे है, स्वर्ग से फूल लाकर, सेहरा सजा रहे है, भूतो की टोली लेके, बारात ला रहे है, दूल्हा बने है बाबा, उज्जैन की नगरी में।
क्या खूब जच रही है,
शिव गौरा की ये जोड़ी, गौरा की आस अधूरी, हो गयी है आज पूरी।
खुश होके देखो नंदी, ये कहते है मस्ती में, दूल्हा बने है बाबा, उज्जैन की नगरी में, दूल्हा बना, दूल्हा बना है बाबा, उज्जैन की नगरी में।
जय श्री महाकाल, जय शिव शम्भू।
Dulha Bane Hai Baba | Official Video | दूल्हा बने है बाबा उज्जैन की नगरी में | Gajendra Pratap Singh