दूल्हा बने है बाबा उज्जैन की नगरी में लिरिक्स Dulha Bane Hain Baba Lyrics

दूल्हा बने है बाबा उज्जैन की नगरी में लिरिक्स Dulha Bane Hain Baba Lyrics

महाकाल की हर इक गली गली,
दुल्हन की तरह से सजती है,
और बाबा के दरबार में महफ़िल,
भक्त जनो की लगती है।

ए दुनियावालो आओ,
उज्जैन की नगरी में,
खुशियों की लहर दौड़ी,
हर इक गली गली में,
और झूम झूम के सब,
ये कहते है मस्ती में,
दूल्हा बने है बाबा,
उज्जैन की नगरी में।

दीवानो आओ देखो,
क्या धूम मच रही है,
बाबा की आज शादी,
इस तरह रच रही हैं,
और देखो इस ख़ुशी में,
शहनाई बज रही है,
दूल्हा बने है बाबा,
उज्जैन की नगरी में।

वो देखो देवी देवता,
स्वर्ग से आ रहे है,
स्वर्ग से फूल लाकर,
सेहरा सजा रहे है,
भूतो की टोली लेके,
बारात ला रहे है,
दूल्हा बने है बाबा,
उज्जैन की नगरी में।

क्या खूब जच रही है,
शिव गौरा की ये जोड़ी,
गौरा की आस अधूरी,
हो गयी है आज पूरी।

खुश होके देखो नंदी,
ये कहते है मस्ती में,
दूल्हा बने है बाबा,
उज्जैन की नगरी में,
दूल्हा बना,
दूल्हा बना है बाबा,
उज्जैन की नगरी में।

जय श्री महाकाल,
जय शिव शम्भू।
 



Dulha Bane Hai Baba | Official Video | दूल्हा बने है बाबा उज्जैन की नगरी में | Gajendra Pratap Singh

Latest Bhajan Lyrics
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url