करवा चौथ माता मेरी विनती सुनना

करवा चौथ माता मेरी विनती सुनना

करवा चौथ माता,
मेरी विनती सुनना,  
करवा चौथ माता,
मेरी विनती सुनना,  
अटल हमारा सुहाग रखना,
अमर हमारा सुहाग रखना।

टिका तो मेरे माथे की शोभा,
झुमका तो मेरे कानो की शोभा,
मोती भरी मांग अमर रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना।

हरवा तो मेरे गले की शोभा,
चुड़ला तो मेरे हाथों की शोभा,
हाथों की मेहँदी अमर रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना,
करवा चौथ माता,
मेरी विनती सुनना।

हरवा तो मेरे गले की शोभा,
चुड़ला तो मेरे हाथों की शोभा,
हाथों की मेहँदी अमर रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना,
करवा चौथ माता,
मेरी विनती सुनना।

पायल तो मेरे पेरो की शोभा,
बिछुआ तो मेरे ऊँगली की शोभा,
पेरो की महावर अमर रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना,
करवा चौथ माता,
मेरी विनती सुनना।

पति हमारे सेजो की शोभा,
तारो जड़ी चुनरी,
मेरे सिर पे रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना,
करवा चौथ माता,
मेरी विनती सुनना।
 


Watch करवाचौथ भजन : करवा चौथ माता मेरी विनती सुनना #karvachothmata #chothmata Hindi bhajan songs
Next Post Previous Post