क्रूस पर खास होगी मेरी नजर जब तक मेरी
क्रूस पर खास होगी मेरी नजर जब तक मेरी
यीशु रख सलीब के पास,चश्मा जहाँ बहता,
मिलता मुफ़्त जो सभी को,
कलवरी से निकलता।
क्रूस पर खास,
क्रूस पर खास,
होगी मेरी नजर,
जब तक मेरी,
रूह खुश हो जाएगी,
आसमान पर।
क्रूस पर खास,
मैं गुनाहगार प्यार को,
देख खुश हुआ,
वहाँ दुख मुसीबत में,
मेरा मुंजी मुआ।
क्रूस के पास ऐ बर्रे,
खास देखूँ तेरे दर्द को,
चलूँ जब मैं रोज़ ब रोज़,
पनाह खास सलीब हो।
क्रूस के पास मैं ठहरूँगा,
इस उम्मीद को रख के,
की सुनहरे वतन में,
पहुँचूँगा इस धार से।
KROOS PAR KHAS | क्रूस पर खास | Classic Hindi Christian Song | The Mathews Family | Filadelfia Music