मैं दीवाना हो गया बाबा, बासुकी तेरे द्वार का, मैं तो करूँ सदा शिव चर्चा, तेरे प्यार की होवे वर्षा, मैं दीवाना हो गया बाबा, बासुकी तेरे द्वार का।
घूम की देखी सारी दुनिया, कोई काम ना आया, शिव का नाम लिया तो,
तूने सीने से चिपकाया मैं तो जानू बस बाबा हमारा, इस सेवक का प्राण आधार, मस्ताना हो गया, ये छोरा गंगा पाल का मैं दीवाना हो गया बाबा, बासुकी तेरे द्वार का।
जो तुझको ना जान सका, वो बन्दा कितना पापी,
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
जो तुझको पहचाना तो वो, राजा बना प्रतापी, मैं तो वही यही उगना वेजू, साईं तेरा सत्य मैं समझूं, आना जाना हो गया, हृदय में तेरे प्यार का मैं दीवाना हो गया बाबा, बासुकी तेरे द्वार का।
शिवरात्री व्रत प्राण छुटे,
अंतिम है अभिलाषा, ताकि मा जन्म रहे ना शिव शक्ति बिन प्यासा, बैठे बैठे ध्यान लगाऊं, मुक्ती पथ शिव धाम को जाऊं, इक जमाना हो गया परछाई छुए हार का, मैं दीवाना हो गया बाबा, बासुकी तेरे द्वार का।
मैं दीवाना हो गया बाबा, बासुकी तेरे द्वार का, मैं तो करूँ सदा शिव चर्चा, तेरे प्यार की होवे वर्षा, मैं दीवाना हो गया बाबा, बासुकी तेरे द्वार का।