छोटा सा इक बंगला चाहिए
छोटा सा इक बंगला चाहिए
मदन गोपाल मेरो,मदन गोपाल,
धन दौलत मोहे,
कुछ ना चाहिए,
जोडूं दोनों हाथ,
मेरो मदन गोपाल,
मेरो मदन गोपाल।
छोटा सा इक बंगला चाहिए,
घुम्मन को इक कार,
घूम घाम के घर को आऊं,
नौकर चाहिए चार,
मेरो मदन गोपाल,
मेरो मदन गोपाल।
जरीदार इक लहंगा चाहिए,
ऊपर चुनरी लाल,
गोरी गोरी बैयां,
हरी हरी चूड़ियां,
अमर रहे सुहाग,
मेरो मदन गोपाल,
मेरो मदन गोपाल।
दाल भात खाने,
को चाहिए,
ऊपर घी की धार,
पूड़ी कचौड़ी,
कुछ ना चाहिए,
रबड़ी लच्छेदार,
मेरो मदन गोपाल,
मेरो मदन गोपाल।
पूत तो सपूत चाहिए,
बहू कुलवंती नार,
आए गये का मान रखे,
दोनों कुल की लाज,
मेरो मदन गोपाल,
मेरो मदन गोपाल।
छोटी सी इक,
पोती चाहिए,
सर पर रख दो हाथ,
वैध और डॉक्टर,
घर ना आवे,
जीवे सौ सौ साल,
मेरो मदन गोपाल,
मेरो मदन गोपाल।
हंसी मजाक के साथ कीर्तन में गाए जाने वाला भजन कीर्तन में गाएं और आनंद बरसाएं #कृष्णा भजन #lyrics