मंदिर में मैया भक्तों से झगड़ी

मंदिर में मैया भक्तों से झगड़ी

 
मंदिर में मैया भक्तों से झगड़ी Mandir Me Maiya Lyrics, Mandir Me Maiya Bhakton Se Jhagadi

मंदिर में मैया भक्तों से झगड़ी,
मंदिर में मैया भक्तों से झगड़ी,
तू क्यों नहीं लाया रे,
मेरी लाल चुनरी,
तू क्यों नहीं लाया रे,
मेरी लाल चुनरी।

मैया जरा धीरे धीरे बोल,
मैया हौले हौले बोल,
शिव जी सुन लेंगे,
गौरा से कह देंगे,
वो भी मांगेंगी,
जयपुर की चुनरी
तू क्यों नहीं लाया रे,
मेरी लाल चुनरी।

मैया जरा धीरे धीरे बोल,
जरा हौले हौले बोल,
विष्णु जी सुन लेंगे,
लक्ष्मी से कह देंगे,
वो भी मांगेंगी,
जयपुर की चुनरी,
तू क्यों नहीं लाया रे।

मैया जरा धीरे धीरे बोल,
जरा हौले हौले बोल,
ब्रह्मा जी सुन लेंगे,
ब्रह्माणी से कह देंगे,
फिर वो भी मांगेंगी,
जयपुर की चुनरी,
तू क्यों नहीं लाया रे,
मेरी लाल चुनरी।

मैया जरा धीरे धीरे बोल,
तू हौले हौले बोल,
राम जी सुन लेंगे,
सीता से कह देंगे,
वो भी मांगेंगी,
जयपुर की चुनरी,
तू क्यों नहीं लाया रे,
मेरी लाल चुनरी।

मैया जरा धीरे धीरे बोल,
जरा हौले हौले बोल,
कृष्णा जी सुन लेंगे,
राधा से कह देंगे,
फिर वो भी मांगेंगी,
जयपुर की चुनरी,
तू क्यों नहीं लाया रे,
मेरी लाल चुनरी।

मंदिर में मैया भक्तों से झगड़ी,
मंदिर में मैया भक्तों से झगड़ी,
तू क्यों नहीं लाया रे,
मेरी लाल चुनरी,
तू क्यों नहीं लाया रे,
मेरी लाल चुनरी।
 

मंदिर में मैया भक्तों से झगड़ी तू क्यों नहीं लाया रे...... नवरात्र स्पेशल गीत# देवी गीत


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post