मेरे बालाजी महाराज बना दो बिगड़ी मेरी

मेरे बालाजी महाराज बना दो बिगड़ी मेरी

 
मेरे बालाजी महाराज बना दो बिगड़ी मेरी Mere Balaji Maharaj Lyrics

हो मेरे बालाजी महाराज,
बना दो बिगड़ी मेरी,
हो माता अंजनी के लाल,
बना दो बिगड़ी मेरी।

सुना है जो तेरी शरण में आये,
उसके सब दुखड़े मिट जाये,
हो मैं तो आन पड़ी तेरे द्वार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे बालाजी महाराज,
बना दो बिगड़ी मेरी।

अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी,
भक्तों के हो तुम हितकारी,
मेरी विनती है बारम्बार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे बालाजी महाराज,
बना दो बिगड़ी मेरी।

भक्तों में तुम भक्त निराले,
सियाराम जी के प्राणन प्यारे,
ओ हम भक्तों के पालनहार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
मेरे बालाजी महाराज,
बना दो बिगड़ी मेरी।

हो मेरे बालाजी महाराज,
बना दो बिगड़ी मेरी,
हो माता अंजनी के लाल,
बना दो बिगड़ी मेरी।
 

| ओ मेरे बालाजी महाराज बना दो बिगड़ी मेरी | HANUMAN JAYANTI BHAJAN | BY SD |

SINGERS : SARLA DAHIYA, PINKY
MAMTA, RAJ, NEERJA
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post