खोल दे खोल मेरी किस्मत खोल दे

खोल दे खोल मेरी किस्मत खोल दे लिरिक्स

 
खोल दे खोल मेरी किस्मत खोल दे लिरिक्स Khol De Meri Kismat Lyrics

कौन तू है जिसके तू काम नहीं आता,
भक्तो का हर पल काम तू बनाता,
कोई भी पुकारे तू दौड़ा चला आता,
खोल दे खोल मेरी किस्मत खोल दे।

मैं तो नहीं जानू मुझे दुनियां बताती,
चरणों की मिटटी हर काम बनती,
चरणों की मिटी तेरी मुझे अनमोल दे,
खोल दे खोल मेरी क़िस्मत खोल दे।

संकट सब तेरे नाम से ही बागे,
भगतो की किस्मत दर तेरे जागे,
पूरी करे बात जो जुबान से तू बोल दे,
खोल दे खोल मेरी क़िस्मत खोल दे।

बनके बिहारी बाबा तेरे दर आया,
आस बड़ी शर्मा दर लाया,
खाली झोली भर दे खजाने तेरे खोल दे,
खोल दे खोल मेरी क़िस्मत खोल दे।
कौन तू है जिसके तू काम नहीं आता,
भक्तो का हर पल काम तू बनाता,
कोई भी पुकारे तू दौड़ा चला आता,
खोल दे खोल मेरी किस्मत खोल दे।

मंगलवार स्पेशल भजन : हनुमान मेरी किस्मत खोल दे | केशव शर्मा | हनुमानजी का प्यारा भजन जरूर सुने

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Song : Hanuman Meri Kishmat Khol De
Singer - Keshav Sharma 9818339236
Lyrics - Anil Sharma
Music - KS & JS
Editor : Mirtunjay Baba ( Sonotek Cassettes )


Next Post Previous Post