मेरी अंखियां करे तेरा इंतजार सांवरे
पलकों का घर तैयार सांवरे,
पलको का घर तैयार सांवरे,
मेरी अंखियां करे इंतजार सांवरे,
मेरी अंखियां करे इंतजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।
आंखों के असुवन जल से,
तेरे चरण पखारूंगा मैं,
पलको की कंघी से तेरे,
बाल सवारूंगा मैं,
मौका सेवा का दे एक बार सांवरे,
मौका सेवा का दे एक बार सांवरे,
पलको का घर तैयार सांवरे,
मेरी पलकों का घर तैयार सांवरे।
पुतली के दरवाजे ऊपर,
पलको का है पहरा,
प्रेम है ये निस्वार्थ हमारा,
सागर सा है गहरा,
हम तेरे हुए तलबगार सांवरे,
हम तेरे हुए तलबगार सांवरे,
पलको का घर तैयार सांवरे,
मेरी पलकों का घर तैयार सांवरे।
बड़े भाव से बड़े चाव से,
तेरा लाड करेंगे,
जहां रखोगे कदम कन्हैया,
वही पे हाथ रखेंगे,
ख्वाहिश पूरी करो एक बार सांवरे,
ख्वाहिश पूरी करो एक बार सांवरे,
पलको का घर तैयार सांवरे,
मेरी पलकों का घर तैयार सांवरे।
महलों जैसे ठाठ नहीं,
घर देखने तो आओ,
रहना ना चाहो कम से कम,
आजमाने तो आओ,
मोहित दिल से करे मनुहार सांवरे,
मोहित दिल से करे मनुहार सांवरे,
पलको का घर तैयार सांवरे,
मेरी पलकों का घर तैयार सांवरे।
पलकों का घर तैयार सांवरे,
पलको का घर तैयार सांवरे,
मेरी अंखियां करे इंतजार सांवरे,
मेरी अंखियां करे इंतजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।
पलको का घर तैयार सांवरे,
मेरी अंखियां करे इंतजार सांवरे,
मेरी अंखियां करे इंतजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।
आंखों के असुवन जल से,
तेरे चरण पखारूंगा मैं,
पलको की कंघी से तेरे,
बाल सवारूंगा मैं,
मौका सेवा का दे एक बार सांवरे,
मौका सेवा का दे एक बार सांवरे,
पलको का घर तैयार सांवरे,
मेरी पलकों का घर तैयार सांवरे।
पुतली के दरवाजे ऊपर,
पलको का है पहरा,
प्रेम है ये निस्वार्थ हमारा,
सागर सा है गहरा,
हम तेरे हुए तलबगार सांवरे,
हम तेरे हुए तलबगार सांवरे,
पलको का घर तैयार सांवरे,
मेरी पलकों का घर तैयार सांवरे।
बड़े भाव से बड़े चाव से,
तेरा लाड करेंगे,
जहां रखोगे कदम कन्हैया,
वही पे हाथ रखेंगे,
ख्वाहिश पूरी करो एक बार सांवरे,
ख्वाहिश पूरी करो एक बार सांवरे,
पलको का घर तैयार सांवरे,
मेरी पलकों का घर तैयार सांवरे।
महलों जैसे ठाठ नहीं,
घर देखने तो आओ,
रहना ना चाहो कम से कम,
आजमाने तो आओ,
मोहित दिल से करे मनुहार सांवरे,
मोहित दिल से करे मनुहार सांवरे,
पलको का घर तैयार सांवरे,
मेरी पलकों का घर तैयार सांवरे।
पलकों का घर तैयार सांवरे,
पलको का घर तैयार सांवरे,
मेरी अंखियां करे इंतजार सांवरे,
मेरी अंखियां करे इंतजार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।
श्याम धुन लागी रे ||
गायक : श्री कन्हैया मित्तल जी ||
आयोजक : 11 तारिख परिवार पलवल ||
स्थान - ब्राह्मण धर्मशाला , बस स्टैंड रोड , पलवल ||
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
