नाम यीशु का भज ले लिरिक्स Nam Yeshu Ka Bhaj Le Lyrics
नाम यीशु का भज ले लिरिक्स Nam Yeshu Ka Bhaj Le Lyrics
नाम यीशु का भजले,जो भी आए मुक्ति पाए।
उसका नाम ही लेना काफी है,
मुक्ति पाएगा शांति पाएगा,
चंगाई पाएगा छुटकारा पाएगा।
यीशु पास ही तुझे आना है,
तौबा करना है मन फिराना है,
यीशु ही प्रभु है दिल से मानना है,
मुंह से कहना है विश्वास करना है।
सुनने वालों यीशु पास आओ,
बिना दाम तुम मुक्ति पाओ,
दिलदार है वह, करदार है वह,
सरदार है वह स्वर्ग का द्वार है वह।