मैया बिगड़ी बनाने आ भी जा
मैया बिगड़ी बनाने आ भी जा,
मैया दर्शन दिखाने आ भी जा,
तुझे पल पल पुकारू,
तेरा रास्ता निहारूं,
सोए भाग जगाने आ भी जा।
आजा बेटे के संग मैया प्यार बांटने,
गलतियां जो हुई थोड़ा आ डांटने,
मां गले से लगाने आ भी जा,
मैया बिगड़ी बनाने आ भी जा,
मैया दर्शन दिखाने आ भी जा।
देख बेटे को दुखों में पिसते हुए,
देख छाले मां गम वाले रिस्ते हुए,
उनपे मरहम लगाने आ भी जा,
मैया बिगड़ी बनाने आ भी जा,
मैया दर्शन दिखाने आ भी जा।
कई मुद्दत से है मां तेरा इंतजार,
मैं रहा हूं पुकार मां तुझे बार बार,
कितने गुजरे जमाने आ भी जा,
मैया बिगड़ी बनाने आ भी जा,
मैया दर्शन दिखाने आ भी जा।
मुझे पगली दीवानी ये दुनिया कहे,
तेरी भक्ति में मैया मगन हम रहें,
दुनिया मारे है ताने आ भी जा,
मैया बिगड़ी बनाने आ भी जा,
मैया दर्शन दिखाने आ भी जा।
जय माता की तुझे पल पल पुकारूं, तेरा रस्ता,दिल छू लेगा ये भजन
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi