सब झुक गए मां के आगे
सब झुक गए मां के आगे
सब झुक गए मां के आगे,
सब झुक गए मां के आगे,
मेरी गोरियां वाली का,
सारे जग में डंका बाजे।
मां के जैसा कोई नहीं है,
मां की शान निराली,
ये ही है मोटी सेठानी,
ये ही दुर्गा काली,
दर्शन से किस्मत जागे,
दर्शन से किस्मत जागे,
मेरी गोरियां वाली का,
सारे जग में डंका बाजे।
मां की शरण में जो आता है,
कभी ना खाली जाता,
मैया का हो जाता है वो,
किस्मत पर इतराता,
मिल जाता जो भी मांगे,
मिल जाता जो भी मांगे,
मेरी गोरियां वाली का,
सारे जग में डंका बाजे।
बनवारी जब जब देखूं,
मां की चुनरी लहराती,
भक्तों का दामन भर जाए,
इतनी कृपा बरसाती,
ये देती है बिन मांगे,
ये देती है बिन मांगे,
मेरी गोरियां वाली का,
सारे जग में डंका बाजे।
सब झुक गए मां के आगे,
सब झुक गए मां के आगे,
मेरी गोरियां वाली का,
सारे जग में डंका बाजे।
सब झुक गए मां के आगे,
मेरी गोरियां वाली का,
सारे जग में डंका बाजे।
मां के जैसा कोई नहीं है,
मां की शान निराली,
ये ही है मोटी सेठानी,
ये ही दुर्गा काली,
दर्शन से किस्मत जागे,
दर्शन से किस्मत जागे,
मेरी गोरियां वाली का,
सारे जग में डंका बाजे।
मां की शरण में जो आता है,
कभी ना खाली जाता,
मैया का हो जाता है वो,
किस्मत पर इतराता,
मिल जाता जो भी मांगे,
मिल जाता जो भी मांगे,
मेरी गोरियां वाली का,
सारे जग में डंका बाजे।
बनवारी जब जब देखूं,
मां की चुनरी लहराती,
भक्तों का दामन भर जाए,
इतनी कृपा बरसाती,
ये देती है बिन मांगे,
ये देती है बिन मांगे,
मेरी गोरियां वाली का,
सारे जग में डंका बाजे।
सब झुक गए मां के आगे,
सब झुक गए मां के आगे,
मेरी गोरियां वाली का,
सारे जग में डंका बाजे।
जीण भवानी का डंका बाजे || Jeen Mata Song || Kajal Shikhar Jeen Mata Bhajan || Goriya Dham Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
