सासू लड़ मत लड़ मत, न्यारी कर दे, सासू लड़ मत लड़ मत, न्यारी कर दे।
सासू सारे सारे, कपड़े तू रख ले,
मेरे पापा की चुनरिया, मुझे वापिस कर दे, सासू लड़ मत लड़ मत, न्यारी कर दे।
सासू सारे सारे, बर्तन तू रख ले, मेरे पापा की कड़हिया, वापिस कर दे, सासू लड़ मत लड़ मत,
Brij Lok Geet
न्यारी कर दे।
सासू सारे सारे, गहने तू रख ले, मेरे पापा की मुदरिया, मुझे वापिस कर दे, सासू लड़ मत लड़ मत, न्यारी कर दे।
सासु सारे सारे,
बच्चे तू रख ले, मेरी मम्मी का जमाई, मेरी गेल्याँ कर दे, सासू लड़ मत लड़ मत, न्यारी कर दे।
सासू लड़ मत लड़ मत, न्यारी कर दे, सासू लड़ मत लड़ मत, न्यारी कर दे।
लाजवाब लोकगीत | मेरी मम्मी का जमाई मुझे वापिस कर दे | Song By Braj Geet (with lyrics)
नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए हँसी मजाक का लोकगीत लाये है आशा आपको पसंद आएगा । गीत पसन्द आये तो हमारे चैनल को लाइक करें, शेयर करें और कमेंट कर के बताए कि आपको हमारा गीत कैसा लगा । आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं