बड़े नाज़ों से है पाला हमारा ललना

बड़े नाज़ों से है पाला हमारा ललना


Latest Bhajan Lyrics

बड़े नाज़ों से बड़े नाज़ों से,
बड़े नाज़ों से है पाला हमारा ललना,
बुआ की आंखों का तारा हमारा ललना।

हमरी ना मानो उसके बाबा/नाना से पूछो,
दादी/नानी ने गोद खिलाया हमारा ललना,
बुआ की आंखों का तारा हमारा ललना।

हमरी ना मानो उसके ताऊ/मामा से पूछो,
ताई/मामी ने गोद खिलाया हमारा ललना,
बुआ की आँखो का तारा हमारा ललना।

हमरी ना मानो उसके चाचा/भैया से पूछो,
चाची/भाभी ने गोद खिलाया हमारा ललना,
बुआ की आंखों का तारा हमारा ललना।

हमरी ना मानो उसके फूफा/जीजा से पूछो,
बुआ/दीदी ने गोद खिलाया हमारा ललना,
बुआ की आंखों का तारा हमारा ललना।

बड़े नाज़ों से बड़े नाज़ों से,
बड़े नाज़ों से है पाला हमारा ललना,
बुआ की आंखों का तारा हमारा ललना,
हमारा ललना हमारा ललना हमारा ललना।


jaccha baccha geet || सोहर गीत || bua ki aankho ka bua bua bua || with lyrics || dholak geet

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post