नित राम भजन में राम लगन में
जय श्री राम,
जय श्री हनुमान।
लाल देह लाली लसे,
अरु धरी लाल लंगूर,
बज्र देह दानव दलन,
जय जय जय कपि सूर।
महावीर है महाबली है,
महावीर है महाबली है,
महाभक्त हनुमान मेरे,
नित राम भजन में,
राम लगन में,
सेवारत हनुमान मेरे।
महाज्ञानी है महादानी है,
महासंत हनुमान मेरे,
मंगल को जन्मे मंगल जग में,
सदा करत हनुमान मेरे।
सियावर रामचंद्र की जय,
उमा पति महादेव की जय,
बोलो बजरंग बलि की जय,
राम के परम भक्त की जय।
महावीर है महाबली है,
महाभक्त हनुमान मेरे,
नित राम भजन में,
राम लगन में,
सेवारत हनुमान मेरे,
नित राम भजन में,
राम लगन में,
सेवारत हनुमान मेरे।
हरी हर की है लीला हनुमत,
अखंड सनातन धर्म प्रसारक,
अखंड सनातन धर्म प्रसारक,
हरी जपते नित हर हर शम्भू,
शम्भू भी श्री राम उपासक,
शम्भू भी श्री राम उपासक,
राम नाम के परम उपासक,
शंकर सुवन रूद्र बाहरवें,
राम दूत हनुमान मेरे।
नित राम भजन में,
राम लगन में,
सेवारत हनुमान मेरे,
महावीर है महाबली है,
महाभक्त हनुमान मेरे,
नित राम भजन में,
राम लगन में,
सेवारत हनुमान मेरे।
श्री राम जय राम जय जय राम,
श्री राम जय राम जय जय राम,
श्री राम जय राम जय जय राम,
श्री राम जय राम जय जय राम।
छोड़ चले जब धरा को रघुवर,
कपि ने जग का भार लिया,
कपि ने जग का भार लिया,
भेद जान सिन्दूर का,
सिन्दूर में चोला सान लिया,
सिन्दूर में चोला सान लिया,
भक्ति को सम्मान दिया,
चीर के सीना,
सिया राम को,
दर्शावत हनुमान मेरे।
नित राम भजन में,
राम लगन में,
सेवारत हनुमान मेरे,
महावीर है महाबली है,
महाभक्त हनुमान मेरे।
नित राम भजन में,
राम लगन में,
सेवारत हनुमान मेरे,
महाज्ञानी है महादानी है,
महासंत हनुमान मेरे।
मंगल को जन्मे,
मंगल जग में,
सदा करत हनुमान मेरे,
सियावर रामचंद्र की जय,
उमा पति महादेव की जय,
बोलो बजरंग बली की जय,
राम के परम भक्त की जय।
हनुमान जन्मोत्सव स्पेशल भजन 2023 !! महाभक्त हनुमान !! Mahabhakt hanuman !! Uday Lucky soni !! #viral
MAHABHAKT HANUMAAN ( महाभक्त हनुमान )
Singer : Uday Lucky Soni.
Writer : Kameshwar Singh Thakur
Composition : Uday Lucky Soni
Music : Siddharth Verma
Recorded at Sonotek Studios, Jabalpur.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं