मैं ढूंढ फिरी जग सारा मुझे मिला न प्रीतम

मैं ढूंढ फिरी जग सारा मुझे मिला न प्रीतम प्यारा


मैं ढूंढ फिरी जग सारा,
मुझे मिला न प्रीतम प्यारा,
मुझे न मिला न प्रीतम प्यारा,
मैं ढूंढ फिरी जग सारा...

मैं कुंदन-कुंदन भटकी,
अब आ वृंदावन अटकी,
ढूंढा यमुना का किनारा,
मुझे न मिला न प्रीतम प्यारा,
मैं ढूंढ फिरी जग सारा...

तेरी सवाली सूरत मन बस गई,
मोहे नागिन बन कर डस गई,
मुझे दे गया झूठा लारा,
मुझे न मिला न प्रीतम प्यारा,
मैं ढूंढ फिरी जग सारा...

मैं क्या सुनाऊँ दिल की मैंने,
रो-रो आवे हिचकी,
कहाँ छुप गया नंद दुलारा,
मुझे न मिला न प्रीतम प्यारा,
मैं ढूंढ फिरी जग सारा...


सुन के आंखे भर आयेंगी - मुझे मिला ना प्रीतम प्यारा || Mujhe Mila Na Pritam Pyaara || Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Khatu Shyam Bhajan -Mujhe Mila Na Pritam Pyaara
Digital Partner - Vianet Media
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post