मैं ढूंढ फिरी जग सारा मुझे मिला न प्रीतम प्यारा
मैं ढूंढ फिरी जग सारा, मुझे मिला न प्रीतम प्यारा, मुझे न मिला न प्रीतम प्यारा, मैं ढूंढ फिरी जग सारा... मैं कुंदन-कुंदन भटकी, अब आ वृंदावन अटकी, ढूंढा यमुना का किनारा, मुझे न मिला न प्रीतम प्यारा, मैं ढूंढ फिरी जग सारा... तेरी सवाली सूरत मन बस गई, मोहे नागिन बन कर डस गई, मुझे दे गया झूठा लारा, मुझे न मिला न प्रीतम प्यारा, मैं ढूंढ फिरी जग सारा... मैं क्या सुनाऊँ दिल की मैंने, रो-रो आवे हिचकी, कहाँ छुप गया नंद दुलारा, मुझे न मिला न प्रीतम प्यारा, मैं ढूंढ फिरी जग सारा...
VIDEO
सुन के आंखे भर आयेंगी - मुझे मिला ना प्रीतम प्यारा || Mujhe Mila Na Pritam Pyaara || Shyam Bhajan ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Khatu Shyam Bhajan -Mujhe Mila Na Pritam Pyaara Digital Partner - Vianet Media
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।