पाईयां तेरे दर तो माँ रहमता हजारा भजन

पाईयां तेरे दर तो माँ रहमता हजारा भजन

 
पाईयां तेरे दर तो माँ रहमता हजारा भजन

पाईयां तेरे दर तो माँ,
रहमता हजारा,
शुक्रगुजार आं,
तेरा शुक्रगुजार आं,
पाईयां तेरे दर तो माँ,
रहमता हजारा।

रहमता नु वेख अँखां,
हँस पईयाँ रोदीआं,
ईनी कीती मेहर मेरे तो,
सिफता ना होदीआं,
बार बार बोलदीआं,
दिल दीयां तारा,
शुक्रगुजार आं तेरा,
शुक्रगुजार आं,
पाईयां तेरे दर तो मां,
रहमता हजारा।

कोडीआं दा मुल नहीं,
सी हीरेया दा पै गया,
जदो दा मै दाती तेरे,
दर ऊते आ गया,
क्यों ना मैया तेरे,
ऊते मै तन मन वारा,
शुक्रगुजार आं तेरा,
शुक्रगुजार आं,
पाईयां तेरे दर तो मां,
रहमता हजारा।

दर दर रूलेआ सी,
किसे ना सभांलेया,
तुसां कीती मेहर मैनु,
चरणां विच ला लया,
सुख देंवे दुख देंवे,
झोली विच्च पा लवां,
दुखा नु वी दातिये,
मैं सुखा नाल सह लवां,
पाईयां तेरे दर तो मां,
रहमता हजारा।

|| जय माता दी || Bhajan- Paiya Tere Dar Toh Maa by Suresh ji || Maa Vaishno Devi Aarti Bhajan

Bhajan Name : ( Paiya Tere Dar To Main Rehmata Hazara) Suresh Ji 
Date : 04 November 2019 ( Morning Aarti Bhajan ) 

यह भजन भी देखिये

इस अपार दया की छांव में जीवन के सारे कष्ट हल्के लगने लगते हैं। जब कोई मन अत्यंत दुर्बल और टूट-फूट हुआ होता है, तब भी उनकी आँखों में स्नेह की चमक से वह मुस्कुराते हैं, जिससे रिश्तों का पुनः जी उठना संभव हो पाता है। उनसे जुड़ी हर एक बात, हर एक दृष्टि, एक प्रकार की आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करती है, जो व्यक्ति को उम्मीद और विश्वास में बांधती रहती है। जीवन के कठिन दौरों में यह एहसास कि कोई ऐसी शक्ति है जो अपनी ममता से हर विपदा को सहन करवा सकती है, असीम सांत्वना का स्रोत बनता है। 

Next Post Previous Post