बनकर के धूल के कण चरणों भजन

बनकर के धूल के कण चरणों से लिपट जाऊं भजन

(मुखड़ा)
बनकर के धूल के कण,
चरणों से लिपट जाऊं,
तेरे आँचल की छाया,
मैं आके सिमट जाऊं,
बनकर के धूल के कण,
चरणों से लिपट जाऊं।।

(अंतरा)
तेरी गोद माँ ऐसी है,
है स्वर्ग के सुख फीके,
जिसको तूने गोद लिया,
वो दीये जलाए घी के,
तेरी ममता पाने को,
तेरा ध्यान मैं लगाऊं,
बनकर के धूल के कण,
चरणों से लिपट जाऊं।।

धनहीन मैं निर्धन,
साधन हैं पास नहीं,
कुछ कृपा करो ऐसी,
टूटे विश्वास नहीं,
बस भाव के फूलों से,
तुमको मैं रिझाऊं,
बनकर के धूल के कण,
चरणों से लिपट जाऊं।।

माँ ही तो है एक ऐसी,
मेरे दुःख में जो रोती,
बेटे की मुसीबत को,
सीने पर ढोती है,
अहसान तेरे लाखों,
कैसे इनको चुकाऊं,
बनकर के धूल के कण,
चरणों से लिपट जाऊं।।

चाहत माँ नहीं कोई,
दुनिया रोशन कर दे,
इस नीरस जीवन में,
रस ममता का भर दे,
बेधड़क तेरी महिमा,
दिन-रात मैं माँ गाऊं,
बनकर के धूल के कण,
चरणों से लिपट जाऊं।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
बनकर के धूल के कण,
चरणों से लिपट जाऊं,
तेरे आँचल की छाया,
मैं आके सिमट जाऊं,
बनकर के धूल के कण,
चरणों से लिपट जाऊं।।
 


मां चरणों से लिपट जाऊं MAA CHARNO SE LIPAT JAUN | NEW DEVI BHAJAN 2021 | PAPPU BEDHADAK

SONG : मां चरणों से लिपट जाऊं MAA CHARNO SE LIPAT JAUN
SINGER & LYRICIST : PAPPU BEDHADAK
CREATIVE : SURESH DADHICH 

Next Post Previous Post