हे यीशु दाता मेरे खुदा
हे यीशु दाता मेरे खुदा,
करता हूं स्तुति आराधना,
घुटनों से ऊंचा,
कमर से भी ज्यादा,
तुझमें डुबू यही है,
ख्वाहिश मेरी।
प्रभु तेरा प्रेम तेरे समान,
रहता सदा एक समान,
हर हाल में वो,
कभी बदलता नहीं,
घुटनों से ऊंचा,
कमर से भी ज्यादा,
तुझमें डुबू,
यही है ख्वाहिश मेरी।
अपनी आग से भर दे मुझे,
अपनी शक्ति से भर दे मुझे,
अपनी जीवन से भर दे मुझे,
तेरे काम के लिए,
घुटनों से ऊंचा,
कमर से भी ज्यादा,
तुझमें डुबू,
यही है ख्वाहिश मेरी।
He yeshu data mere khuda Christian lyrics song l हे यीशु दाता मेरे खुदा लिरिक्स l Balram kashyap
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics