प्रभु दया करो कुछ ऐसी दया कर मुझपे
प्रभु दया करो कुछ ऐसी दया कर मुझपे
हे प्रभु,कुछ ऐसी दया कर मुझपे,
मैं नतमस्तक तेरे चरणों में,
मेरे नैनों में तेरा ही रूप बसे,
मेरे तन पे तेरे ही चरणों की,
विभूत लगे,
हे प्रभु।
सब कुछ मेरे मन के घर के अंदर,
कुछ भी नहीं है बाहर,
जो बाहर में ढूंढे सब,
वो शंकाओं का सागर,
मैं नतमस्तक तेरे चरणों में,
मेरे नैनों में तेरा ही रूप बसे,
मेरे तन पे तेरे ही चरणों की,
विभूत लगे,
हे प्रभु।
तेरे नाम पे पूरा जीवन जी लूं,
इतनी दया कर दाता,
हर कदम मेरा तेरे रास्ते पे,
तू ही मंजिल है विधाता,
मैं नतमस्तक तेरे चरणों में,
मेरे नैनों में तेरा ही रूप बसे,
मेरे तन पे तेरे ही चरणों की,
विभूत लगे,
हे प्रभु।
हे प्रभु,
कुछ ऐसी दया कर मुझपे,
मैं नतमस्तक तेरे चरणों में,
मेरे नैनों में तेरा ही रूप बसे,
मेरे तन पे तेरे ही चरणों की,
विभूत लगे,
हे प्रभु।
प्रभु दया करो | Prabhu Daya Karo | Sonu Singh | Sameer Anjaan | Siddhant Madhav | Latest Bhakti Song