तुझे देखना इबादत तेरी याद बंदगी है

तुझे देखना इबादत तेरी याद बंदगी है

तुझे देखना इबादत,
तेरी याद बंदगी है,
तुझे देखना इबादत,
तेरी याद बंदगी है,
तुझे कैसे भूल जाऊँ,
तू तो मेरी ज़िंदगी है।

तेरी बंदगी की लज़्ज़त,
कोई मेरे दिल से पूछे,
तुझे याद करके रोना,
यही मेरी बंदगी है।

ये खाली मेरा दामन,
तेरे आगे क्यों न फैले,
तू मालिक ए जहाँ है,
तेरे घर में क्या कमी है।

तुझे देखना इबादत,
तेरी याद बंदगी है,
तुझे कैसे भूल जाऊँ,
तू तो मेरी ज़िंदगी है।

तुझे देखना इबादत,
तेरी याद बंदगी है,
तुझे देखना इबादत,
तेरी याद बंदगी है,
तुझे कैसे भूल जाऊँ,
तू तो मेरी ज़िंदगी है।
 


Bhai Mahavir Sharma Bhajan | तुझे देखना इबादत, तेरी याद बंदगी है | Bhav Pravah #krishnabhajan

Next Post Previous Post